पत्रकार ने योगी सरकार के एक मंत्री से कहा आप वंदे मातरम गाइये, तो मंत्री जी का ये हुआ हाल

0

देश में देशभक्ति उफान पर है। ऐसा लग रहा है जैसे देश में केवल एक ही मुद्दा रह गया है ये चेक करना कि कौन ‘वंदे मातरम’ गा रहा है और कौन नहीं ?मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार तो पूरे सूबे से वन्दे मातरम कहलवा के ही मानेगी। लेकिन बात जब खुद उनके मंत्रियों की आती है तो उन्हें स्वयं वंदे मातरम गीत के बोल नहीं आते। ऐसा ही एक वाक्या एक निजी चैनल के लाइव डिबेट शो में सामने आया है जिसमे पार्टी के एक मंत्री ने अपनी और पार्टी की भद्द पिटवा दी। सरकार के एक मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख से जब एंकर ने कहा कि आप ही वन्दे मातरम सुना दीजिए, तो मंत्री जी के होश उड़ गए , चेहरा लाल हो गया , हकलाने लगे।

यहाँ ये बात दीगर है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सारे मदरसों के लिए एक सर्क्युलर जारी किया जिसमें उन्हें निर्देश दिए गए कि उनको स्वतंत्रता दिवस को मनाना होगा और राष्ट्रीय गान गाना होगा साथ ही इवेंट की वीडियो भी बनानी होगी। मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि सरकार वीडियो चेक करेगी और जिस भी मदरसे ने नहीं सेलिब्रेट किया होगा, उस पर एक्शन लेगी। इसी बात पर एक निजी चैनल पर कल लाइव डिबेट हो रही थी। योगी सरकार के अल्पसंख्यक राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी पैनल पर थे। एंकर ने मंत्री जी से पूछा कि वंदे मातरम कठिन होता है, क्या आपको आता है? इस पर मंत्री जी बात को घुमाने लगे। एंकर बार-बार जोर देते रहें कि वो चार लाइनें सुना दें इस पर औलख साहब कहते रहें कि मुझे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, लेकिन आखिर तक उन्होंने वन्दे मातरम नहीं गाया।

Share.

About Author

Comments are closed.