मथुरा : पधारो हमारे गांव थीम के अंतर्गत अग्रवाल क्लब परिवार के सदस्य बृज के गांव की संस्कृति से रूबरू हुए। कार्यक्रम स्थल पर गांव के रूप में सिनेमा घर, चौपाल, बैलगाड़ी, कुआं, नुमाइश आदि सजावट के साथ सांस्कृतिक चित्रण हुआ। क्लब के सदस्यों ने नृत्य के जरिये चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की । स्थानीय रिसोर्ट में आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ अजय कांत गर्ग, नरेन्द्र मुकुट वाले, नितिन सर्राफ भगवती, अध्यक्ष अग्रशक्ति गुंजन अग्रवाल, चंचल अग्रवाल द्वारा राधा-कृष्ण के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर किया। नीलम, चंचल, श्वेता, प्रीति, गुंजन, पारूल, शुचि, प्रियंका, ज्योति आदि ने राधाकृष्ण के स्वरूप में बच्चों के साथ कृष्ण लीलाओं की प्रस्तुति दी। इस मौके पर विपुल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल, प्रिन्स नेहा, आलोक गौरांगी, विनीत पूजा, नितिन खुशबू, विशाल पारूल, रूपकृष्ण, सरज गर्ग, दीपक अंशू, अनुज राधिका, राजेश रीना, रजत प्रियंका, तनुज सिंघल, सुनील आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
पधारो म्हारे गांव के थीम पर झूमे अग्रवाल क्लब के सदस्य
0
Share.