उलेमा के कहा मदरसों में नहीं गाये जाएंगे राष्ट्रगान

0

बरेली : योगी सरकार के स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र गान के फरमान को उलमा ने एक स्वर से नकार दिया। दरगाह आला हजरत में हुई बैठक में देशभर से जुटे उलमा ने तय किया कि मदरसों में तिरंगा फहरेगा लेकिन, राष्ट्रगान नहीं गाएंगे। हां, इकबाल का सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा.. तराना खुशी-खुशी पढ़ा जाएगा। सोमवार में दरगाह आला हजरत पर उलमा की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले को सभी ने एक स्वर में नकारा। ताजुशरिया मुफ्ती अख्तर रजा खां अजहरी मियां के पुत्र और शहर काजी मौलाना असजद रजा खां पहले ही विरोध में आ चुके हैं। अजहरी गेस्ट हाउस में शहर काजी के विरोध को सही ठहराते हुए उलमा ने हर मदरसे में तिरंगा फहराकर आजादी में कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद करने का फैसला लिया। बाद में शहर काजी ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री मुसलमानों की देशभक्ति पर शक जता रहे हैं। भारत लोकतांत्रिक देश है। यहां हर किसी को मजहब के अनुसार जीने का हक है।

Share.

About Author

Comments are closed.