बैंगलोर – निजामुद्दीन एक्सप्रेस की दो बोगियों में बम की अफ़वाह फैलाने वाला सेना का एक हवलदार निकला। हुआ यूँ कि जालंधर के एयर डिफेन्स में काम करने वाला हवलदार अली मालाबार ट्रैफिक जाम में फँस गया था। उसे प्रतीत हुआ कि ट्रेन छूट जाएगी इसीलिए उसने रेलवे के दिल्ली स्थित कण्ट्रोल रूम में ट्रेन में बम होने की खबर दी। ट्रेन में बम होने की सूचना पर ट्रेन को आगरा कैंट पर दो घंटे रोक कर सघन तलाशी ली गयी लेकिन कुछ नहीं मिला। जीआरपी ने ट्रेन के बी 1 कोच में सवार अली मालाबार को गिरफ्तार किया और सरकारी काम में बाधा डालने की धारा में जेल भेज दिया गया।
ट्रेन पकड़ने को फैला दी बम की झूठी अफ़वाह , बैंगलोर – निज़ामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस की है घटना।
0
Share.