मथुरा : वासुदेव के कान्हा , यशोदा मैया के ललना , महाभारत के कृष्ण , राधा के कन्हैया , भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मंगलवार को मनाया जाना है। चहुँओर अजन्मे के जन्म की खुशियां छा रही हैं और बधाई गायन हो रहा है। इस पर ब्रज की छठा तो तीन लोक से भी न्यारी हो गयी है । भक्ति भाव में श्रद्धालु गोते लगा रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सजावट देख श्रद्धालु गदगद हो रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर जन्मभूमि समेत घर-घर और मंदिरों में ठाकुरजी प्रकट होंगे। जन्मभूमि को आकर्षक सजाया जा रहा है। भागवत भवन में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण गर्भगृह में अत्यंत ही भव्य पुष्प सज्जा की जाएगी। संपूर्ण भागवत भवन की सज्जा में कमल पुष्प, कमलाकृति, मक्खन की मटकी, पत्र, पुष्प, वस्त्र आदि के अद्भुत संयोजन से नील मयूर कुंज स्वरूप प्रदान किया गया है। भगवान की प्राकट्य भूमि और कारागार के रूप में प्रसिद्ध गर्भगृह की सज्जा भी चित्ताकर्षक की गई है। नगर स्थित द्वारिकाधीश मंदिर को रंगबिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया जा रहा है। श्रद्धालु मुख्य गेट से प्रवेश कर सकेंगे और अन्य दो गेटों से बाहर जा सकेंगे। मंगलवार की रात 12 बजे जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म होगा तो जन्मभूमि, द्वारिकाधीश मंदिर सहित ब्रज के मंदिरों और घर-घर में शंख, झांझ-मजीरे, घंटे-घड़ियाल बज उठेंगे।
श्री कृष्ण जन्मभूमि पर आज होगा अजन्मे का जन्म
0
Share.