मध्य रात्रि को श्री कृष्ण जन्मस्थान पर हुआ अजन्मे का जन्म

0

मथुरा / वृन्दावन : १५ अगस्त की मध्य रात्रि सभी मंदिरों में घंटे घड़ियाल , झांझ मृदंग बज उठे और सभी श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमने लगे और मुख से “नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की , हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की। ” श्री कृष्ण जन्मभूमि समेत बांके बिहारी मंदिर वृन्दावन में लाखों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के सागर में गोते लगाये। प्रभु के दर्शन की छटा आनंदित करने वाली थी। सभी भक्त प्रभु की मनोहारी छटा को अपने नयनों में संजो लेना चाहते थे।

Share.

About Author

Comments are closed.