अमर शहीद बबलू सिंह को मरणोपरांत सेना मैडल से नवाज़ा गया।

0

कश्मीर के नौगाँव सेक्टर में पिछले साल तीस जुलाई को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए मथुरा के गांव झंडीपुर के सैनिक बबलू सिंह को स्वतंत्रता दिवस पर मरणोपरांत सेना मेडल दिया गया। बताते चलें कि बबलू सिंह जम्मू कश्मीर के नौगांव सेक्टर में तैनात था। यह पोस्ट 13000 फीट की ऊंचाई तथा कठिन और दुर्गम इलाके में स्थित थी। 30 जुलाई को लाईन ऑफ कंन्ट्रोल पर एक घात के दौरान आतंकवादियों की हरकत को सेना की एक टुकडी ने भांप लिया और तुरंत जबाबी कारवाई की। जांबाज बबलू सिंह ने जान पर खेलते हुए 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान बबलू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हे तुरंत नजदीकी चिकित्सा पोस्ट में लाया गया लेकिन इस वीर सैनिक को बचाया नहीं जा सका। यह सम्मान उनकी पत्नी रविता को दिया गया। इधर, शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजा रोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Share.

About Author

Comments are closed.