मथुरा के बाद अब गोकुल में बजी बधाई, नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की।

0

गोकुल : हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की , नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की , कुछ ऐसे ही आस्था के सैलाब में गोकुल नगरी डूब गयी जब गोकुल वासियों को खबर मिली कि नंदबाबा के घर लल्ला ने जन्म लिया है। पूरी नगरी नंदबाबा को बधाई देने के लिए उमड़ पड़ी। लाला के जन्म की खुशी में नंदबाबा भी जमकर उपहार लूटा रहे थे। चहुँ ओर उत्साह का माहौल था और जिसे भी लल्ला की छीछी (हल्दी, दही का मिश्रण) का प्रसाद मिलता वह धन्य हो जाता। जन्माष्टमी के अगले दिन बुधवार को गोकुल के घर-घर और मंदिरों में नंदोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह लाला के जन्म की खबर मिलते ही नंदकिला, नंदबाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। द्वापर की लीला गोकुल में जीवंत हो उठी। शाम को श्रद्धालुओं ने इच्छापूर्ति के लिए यमुना में दीपदान भी किया।

Share.

About Author

Comments are closed.