बीते आठ अगस्त को टाइल मिस्त्री राजेश रावत की हत्या आगरा के एक एडीएम के बेटे यथार्थ सिंह उर्फ अमित उर्फ आर्यन ने दोस्तों से मिलकर की थी। बताया जाता है कि राजेश के बेटे गुलशन ने आर्यन को एक लाख की सुपारी दी थी। हत्या में चोरी की कार का प्रयोग किया गया था। पुलिस ने आर्यन व गुलशन सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के मुताबिक, पुलिस ने नरेंद्र सिंह के बेटे विभूतिखंड क्षेत्र स्थित मंडी परिषद कालोनी निवासी आर्यन, चिनहट निवासी गुलशन व सरवन साहू, करन साहू व तकरोही बाजार निवासी अनवर अली को गिरफ्तार किया तो घटना का पर्दाफाश हुआ। पुलिस संदीप व रवि की तलाश कर रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त जली हुई कार भी बरामद की है। एएसपी उत्तरी अनुराग वत्स ने बताया कि एडीएम के बेटे आर्यन ने पांच अगस्त को सरोजनीनगर व गोमतीनगर क्षेत्र से दो मोबाइल फोन लूटे थे। जबकि गोमतीनगर के खरगापुर से शिक्षिका ममता चौहान की कार चोरी की थी। आठ अगस्त को आर्यन ने लूटे गए मोबाइल फोन से मिस्त्री राजेश को कॉल कर टाइल का काम कराने के बहाने पीजीआइ क्षेत्र में स्थित एक कॉलोनी के पास बुलाया था। जहां वह चोरी की कार से मैकेनिक सरवन, करन, अनवर व संदीप को साथ लेकर गया था। आरोपितों ने मिलने आए राजेश की गर्दन पर चाकू से दो वार कर उसकी हत्या कर दी थी। बाद में शव को गटर में डालकर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी थी। ताकि शव की पहचान न हो सके। बाद में हत्या में प्रयुक्त कार को चिनहट क्षेत्र में खरहरा गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग के किनारे जंगल में जला दी थी।
आगरा के एक प्रशासनिक अधिकारी का बेटा निकला सुपारी किलर
0
Share.