रेलवे की हाई स्पीड ट्रैन दौड़ाने की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत पलवल से मथुरा के बीच रेलवे की एक और लाइन बिछाने की योजना है जिसके रास्ते में आने 450 पेड़ काटने हैं। पलवल से मथुरा के बीच तेज गति से चल रहे काम के अंतर्गत मोर्रम और गिट्टी बिछाने की प्रक्रिया तकरीबन ३० फ़ीसदी से अधिक पूर्ण हो चुकी है साथ ही जहाँ जहाँ पोल आने हैं उनका भी चिन्हीकरण का कार्य भी तकरीबन पूर्ण हो चुका है। लेकिन रेलवे लाइन के रास्ते में आने वाले पेड़ों को काटने का न्यायालय से आदेश नहीं मिला है। बढ़ते प्रदूषण के कारण सुप्रीम कोर्ट ने भी तल्ख़ टिप्पणी करते हुए सरकार से पूछा है कि पीले पड़ते ताजमहल की बेहतरी के लिया सरकार ने क्या कदम उठाये हैं ? हालाँकि ताज ट्रिपेजियम और प्रदूषण बोर्ड के अधिकारीयों का अदालत के रुख पर लचर रवैय्या ही रहा है।
क्या सरकार ताजमहल की सुरक्षा को लेकर वाकई संजीदा नहीं , उच्चतम न्यायालय ने किया सवाल
0
Share.