बिजली चोरी की खबर पर पहुँचे अधिशाषी अभियंता से हुई अभद्रता , मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र के अहीरपाड़े की घटना

0

मथुरा: मामला सदर क्षेत्र के के अहीरपाड़ा मौहल्ले का है जहाँ बिजली चोरी के आरोप में पकड़े जाने पर कुछ लोगों ने हंगामा कर अधिशासी अभियंता समेत वितरण मंडल की समस्त टीम से से हाथापाई करते हुए अभद्रता की गयी । जिसके बाद यहां पुलिस फोर्स को बुलाया गया और बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाकर 65 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और 13 चोरों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। सदर क्षेत्र के अहीर पाड़ा में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होने की सूचना मिल रही थी। शुक्रवार को विद्युत वितरण मंडल की टीम एसई राघवेंद्र समेत दो अधिशासी अभियंताओं, एसडीओ व कई अवर अभियंताओं को लेकर मौके पर पहुंची और चेकिंग अभियान अहीर पाड़ा में यादव धर्मशाला के पास से शुरू किया। यहां भोला यादव पुत्र रामनाथ और दिनेश पुत्र भरत सिंह के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। इनके यहां मीटर के केबिल के अलावा वितरण पैनल से दूसरी केबिल जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। बताया जाता है कि टीम ने जैसे ही चोरी पकड़ी उक्त आरोपियों ने घर से निकल कर हंगामा करना शुरू कर दिया और टीम पर लड़की छेड़ने का आरोप लगा दिया। इस बीच आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और अभियान को रोकने के उद्देश्य से अभद्रता और नारेबाजी करने लगे। भोला यादव ने तो अधिशासी अभियंता अरविन्द कुमार पांडेय के साथ हाथापाई कर दी। लोगों की भीड़ बढ़ते देख चेकिंग टीम ने वापस जाना ही उचित समझा साथ ही उच्चाधिकारियों ने तत्काल घटना से दक्षिणांचल विद्युत निगम से लेकर लखनऊ में बैठे पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को भी अवगत कराया। जिला और पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। तत्काल ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। इसके बाद फिर से अभियान शुरू किया गया और क्षेत्र के 350 कनेक्शन चेक किए गए। 65 कनेक्शन बकाया और चोरी के आरोप में विच्छेदित कर दिए गए तो 13 उपभोक्ताओं के खिलाफ चोरी के आरोप में थाना सदर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मौके पर एसई राघवेंद्र, मथुरा नगर के अधिशासी अभियंता अरविन्द कुमार पांडेय, वृंदावन के अधिशासी अभियंता कुलदीप कुलश्रेष्ठ, एसडीओ सचिन कुमार शर्मा, अवर अभियंता सुधीर कुमार, सत्यवीर सिंह, एनपी सिंह, उदयवीर सिंह, अरुण कुमार, एसएन पांडेय, ब्रजेश कुमार, नितिन वर्मा, भुवन वर्मा मौजूद थे।

Share.

About Author

Comments are closed.