मुजफ्फरनगर के खतौली में शनिवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हुआ जिसमे तीस से ज्यादा लोग मारे गए जबकि डेढ़ सौ से ज्यादा घायल हुए हैं जबकि पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंगा उत्कल एक्सप्रैस के 14 डब्बे खतौली रेलवे स्टेशन से दो किमी आगे पटरी से उतर गए। कई डब्बे एक-दूसरे पर जा चढ़े तो एक डिब्बा पास के मकान में घुस गया। तीस लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। मृतकों की संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है। हालात की निगरानी कर रहे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा टीम के साथ रिलीफ ट्रेन से खतौली पहुंच गए हैं। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस- प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम के साथ सेना भी राहत और बचाव में युद्ध स्तर पर जुट गई है। हादसे के बारे में बताते हुए एडीजी कानून व्यवस्था, आनंद कुमार ने कहा है कि खतौली में ट्रैक की मरम्मत चल रही थी, मरम्मत के कारण कॉशन लगा था लेकिन कलिंगा उत्कल गाडी की गति तकरीबन 105 किमी / घंटा थी और प्रथम दृष्टया यही हादसे की वजह बानी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस का इंजन से तीसरा डिब्बा पहले उतरा और उसके बाद पीछे के कई डिब्बे एक-दूसरे पर जा चढ़े। हालांकि प्रशासन ने अभी तक दस लोगों की मौत की पुष्टि की है। घायलों को जिला अस्पताल और मेरठ मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है। रेलवे की राहत टीम और मेडिकल वैन मौके पर हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं जहाँ पर यात्रियों के परिचित और अपने अपनों की जानकारी ले सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर : मुजफ्फरनगर 9760534054, 9760535101, मुरादाबाद-1072 / 2101, हरिद्वार-9760534454, रुड़की-9760534055, मुजफ्फरनगर कलक्ट्रेट कंट्रोल रुम 0131-2436918,2436103, 2436564 हैं।
पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस मुज़फ्फरनगर के खतौली में दुर्घटनाग्रस्त, 30 मरे, 150 घायल
0
Share.