मेरठ का रहने वाले अमित जानी शनिवार को यमुना एक्सप्रेस वे के नजदीक राया कट पर सड़क हादसे में घायल हो गए। हादसे में उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई। मायावती की मूर्ति तोड़कर सुर्खियों में आए अमित जानी बिग बॉस का फाइनल ऑडीशन देने दिल्ली जा रहे थे। शनिवार को दिल्ली के रोहिणी में ‘बिग बॉस’ के लिए होने वाले ऑडीशन में भाग लेने अपनी स्कॉर्पियों से जा रहे थे। उनके साथ मैनेजमेंट टीम के भारत सिंह, सौरभ यादव और पीएसओ अमित भी था। सुबह 11 बजे करीब राया कट पर स्कॉर्पियो का अगला टायर फटने से वह पुलिया से टकराकर पलट गई। अमित जानी और उनका गार्ड अमित निवासी गांव भूपा थाना जानसठ, जिला मुजफ्फरनगर खिड़की खुल जाने से छिटककर सड़क पर गिर गए। अमित के सिर पर चोट आने से उसने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल अमित जानी को मथुरा के नयति अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके हाथ और पैर में फ्रैक्चर है। हादसे की खबर पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव को दी गई। उनके निर्देश पर पार्टी के स्थानीय नेता अस्पताल पहुंचे और अमित जानी का हाल-चाल लिया।
मायावती की मूर्ती तोड़ने वाला अमित जानी सड़क हादसे में घायल।
0
Share.