केंद्रीय मंत्री बालियान के आगे बोले cmo , एम्बुलेंस भेजने का शासनादेश नहीं , मृतकों के परिजन रहे परेशान।

0

भोपा रोड स्थित मोर्चरी पर शवों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस का अभाव बना रहा। मोर्चरी पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान व विधायक कपिल देव अग्रवाल का लोगों ने घेराव कर लिया। लोगों ने एम्बुलेंस की समस्या केन्द्रीय मंत्री के सामने रखी। मंत्री डा. संजीव बालियान ने फोन पर सीएमओ हडकाते हुए तत्काल प्रभाव से 108 व 102 की 12 एम्बुलेंस भेजने के निर्देश दिये।भोपा रोड स्थित मोर्चरी पर शवों को अपने घर ले जाने के लिए परिजनों को एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई। जिस कारण मोर्चरी पर अव्यवस्था फेल गई। मृतकों के परिजन एम्बुलेंस का इंतजाम कराने के लिए दोपहर तक इधर उधर भटकते रहे। दोपहर केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान व विधायक कपिल देव अग्रवाल ने मोर्चरी पर पहुंचे। यहां पर मृतकों के परिजनों ने उनका घेराव कर लिया। लोगों ने बताया कि शवों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस का अभाव बना हुआ है। कुछ लोग प्राइवेट एम्बुलेंस से शव ले गये हैं। एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के लिए सुबह से अधिकारियों से मांग की जा रही है, लेकिन अधिकारियों ने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई। पीड़ित परिजनों की समस्या सुनकर केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने सीएमओ को फोन पर हड़काया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से 108 व 102 की 12 एम्बुलेंस भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी एम्बुलेंस की पेट्रोल टंकी फुल कराकर भेजी जाये, इसका हिसाब किताब बाद में होता रहेगा। बताया जाता है कि सीएमओ ने मंत्री से कहा कि 108 व 102 एम्बुलेंस में शव ले जाने की शासन से अनुमति नहीं है। इस पर बालियान सीएमओ पर भडक गये। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे शासन को बाद में लिखकर भेज देगे।

Share.

About Author

Comments are closed.