गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में यूपी के मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हटाए गए प्रिंसिपल राजीव मिश्रा और पांच अन्य लोगों के खिलाफ FIR करने के आदेश दे दिए हैं। एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा मेडिकल एजुकेशन की प्रिंसिपल सेक्रेटरी अनीता भटनागर जैन को हटा दिया गया है। रजनीश दुबे को मेडिकल एजुकेशन सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डीजी मेडिकल एजुकेशन के के गुप्ता को भी उनके पद से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मासूम बच्चों की मौतों ने हर किसी को झकझोर दिया था। दो दिनों के भीतर बीआरडी कॉलेज में 30 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद BRD कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा की पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को हटा दिया गया।
गोरखपुर मामले में मुख्य सचिव ने दी रिपोर्ट, योगी ने दिया प्रिंसिपल के खिलाफ FIR का आदेश
0
Share.