जन्मदिन की पार्टी पूरे शबाब पर थी। शहर की कई जानी मानी हस्तियाँ वहां मौजूद थी। तभी अचानक मथुरा वृन्दावन के पूर्व विधायक और रालोद के जिला अध्यक्ष में किसी बात को लेकर तीखी नौकझौंक हो गई। हालाँकि दोनों ने ही ऐसी घटना से इंकार किया है किन्तु महानगर में चर्चाओं का बाज़ार गर्म रहा। दोनों के इंकार के बावजूद कुछ लोग तो ये भी कहते पाए गए कि दोनों की तनातनी के बीच किसी तीसरे ने बीच बचाव कराया तब जाकर मामला शांत हुआ।
जन्मदिन की पार्टी में भिड़े मथुरा के दो राजनीतिक दिग्गज
0
Share.