सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद स्कूल/ कॉलेजों में बायो मेट्रिक सिस्टम से हाज़िरी लग पाना संभव नहीं हो पाया है। दर्जनों ऐसे स्कूल हैं जहाँ शासन द्वारा बायो मेट्रिक लगवाने के बावजूद हाज़िरी मैनुअल ही लगाई जा रही थी। ऐसे विद्यालयों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए डी आई ओ एस मथुरा ने स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं कि प्रधानाचार्य विकास मद से बायो मेट्रिक लगवा लें विकास मद में धन न होने की स्थिति में किसी अन्य मद से ऋण करा लें अन्यथा की स्थिति में वेतन नहीं दिया जाएगा। बताया जाता है कि अपने इसी आदेश के अनुपालन में डी आई ओ एस कार्यालय ने करीब एक दर्ज़न विद्यालयों के गुरु जी का वेतन रोक दिया है।
गुरु जी अगर चाहिए वेतन तो लगाइये बायो मेट्रिक हाज़िरी
0
Share.