महुअन टोल पर लूट में दरोगा समेत पांच सिपाही सस्पेंड, सीओ रिफाइनरी हटाए

0

महुअन टोल प्रकरण में एसएसपी ने एसपी सिटी की जांच के बाद एक दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और रिपोर्ट शासन को भेज दी है। वहीं सीओ रिफाइनरी को पुलिस कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मामले की विवेचना क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। मंगलवार रात हाईवे स्थित महुअन टोल पर सीओ से विवाद के बाद पुलिसवालों का कहर टोलकर्मियों पर टूटा था। उनकी पिटाई के बाद सिपाहियों ने गल्ले से पैसे भी लूटे थे। एसपी सिटी से मिली जांच रिपोर्ट शासन को भेजते हुए अब तक की कार्रवाई से भी शासन को अवगत करा दिया गया है। सीओ रिफाइनरी के मामले में शासन जो भी निर्णय लेगा उस पर अमल किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि विवाद की विभागीय जांच एसपी क्राइम राजेश सोनकर को सौंपी गई है।

Share.

About Author

Comments are closed.