हरियाणा बॉर्डर पर हालात पर नज़र बनाये रखने हेतु देर रात जिलाधिकारी भी कोटवन पहुंचे। बता दें कि जिला अधिकारी अवकाश पर थे लेकिन इस घटना की आशंका में उन्होंने अवकाश भी रद्द कर दिया और देर रात तक हरियाणा बार्डर पर जमे रहे। एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि मामले में आशंका को देखते हुए प्रदेश के बार्डर के जिलों को सुबह से ही सतर्क कर दिया गया था। कोटवन पर सीमा को सील कर लगातार चेकिंग चल रही है। सभी संबंधित थाना प्रभारी और मजिस्ट्रेट अपने इलाके में पेट्रोलिंग करने के साथ नजर रखे हुए हैं। एनएच और यमुना एक्सप्रेस पर हाईअलर्ट है। रेलवे सुरक्षा एजेंसी के साथ तमाम इंटेलीजेंस के साथ कोआर्डिनेशन बना हुआ है। अभी तक कोई अप्रिय बात नहीं हुई है लेकिन यह अलर्ट अभी दो-तीन दिन तक जारी रहेगा। कोसीकलां को एक प्लाटून पीएसी दे दी गई है।
राम रहीम जेल प्रकरण में मथुरा के डीएम और एसएसपी जमे रहे बार्डर पर
0
Share.