ऑपरेशन के बीच में ही डॉक्टर करने लगे बहस, बच्चे की मौत, उच्च न्यायालय ने दिए जांच के आदेश

0

राजस्थान के जोधपुर में एक सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में गर्भवती महिला के सिजेरियन के दौरान दो डॉक्टर आपस में लड़ने लगे। डॉक्टरों के झगड़े के चलते महिला के ऑपरेशन में देरी हुई और उसके नवजात की मौत हो गई। इस झगड़े का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें दोनों डॉक्टर लड़ते नजर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया। हाईकोर्ट जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास की खंडपीठ ने उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के उपसचिव धीरज शर्मा और पूर्णकालीन सचिव प्रेम रतन ओझा को इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।वहीं हाईकोर्ट की दोबारा दो बजे मामले में सुनवाई शुरू हुई, जिसमें दोनों जांच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट पेश की, जिस पर न्यायालय ने तुरंत प्रभाव से जोधपुर जिला कलेक्टर रवि सुरपुर को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए, जिस पर कलेक्टर सुरपुर एवं एडीएम सीमा कविया कोर्ट में पेश हुए।

Share.

About Author

Comments are closed.