बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां 72 घंटे में फिर 63 मासूमों की मौत ने फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इसमें 11 की मौत इंसेफ्लाइटिस से हुई है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पीके सिंह और एडीएम सिटी रजनीश चंद्र ने इन मौतों की पुष्टि की है। पिछले 72 घंटे में मौतों का आंकड़ा 63 हो गया है। 28 अगस्त को 25 बच्चों की मौत हुई। बता दें, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 10 और 11 अगस्त की रात ऑक्सीजन की कमी के कारण 36 बच्चों की मौत हुई थी।
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में फिर 72 घंटे में 63 बच्चों की मौत, प्रिंसिपल ने कहा सामान्य मौत
0
Share.