डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का उत्तराधिकारी कौन होगा इसका खुलासा अभी तक अधिकारिक तौर पर नहीं हुआ है, लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक राम रहीम के बेटे जसमीत इंसा को उत्तराधिकारी बना दिया गया है। खबर है कि राम रहीम की मां ने अपने पोते जसमीत इंसा को डेरा का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। बताया जाता है कि जब राम रहीम को सजा सुनाई गई, उसके बाद उनकी मां नसीब कौर ने प्रबंधक समिति की अपात बैठक बुलाई जिसमें करीब 45 सदस्य मौजूद थे। इन सदस्यों की मौजूदगी में ही जसमीत को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया गया। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामलों में 20 साल की सजा सुनाई गई है। वहीं सूत्रों से पता चला है कि राम रहीम डेरा का आध्यात्मिक और सर्वोच्च प्रमुख बना रहेगा।
राम रहीम की तीन बेटियां भी हैं, अमरप्रीत कौर इंसा और चरनप्रीत कौर इंसा एक गोद ली हुई बेटी है हनीप्रीत इंसा। राम रहीम का अरबों रुपयों का कारोबार है और इस पर कब्जा जमाने के लिए होड़ मची है। वैसे डेरा का अब तक नियम रहा है कि परिवार का सदस्य उत्तराधिकारी नहीं हो सकता है। डेरा के देश-विदेश में करीब 250 आश्रम हैं और हजारों एकड़ जमीन है।