बरसाना के लाड़ली जी मंदिर में प्रसाद बांटने पर विवाद, 10 मिनट बंद रहा मंदिर , व्यवस्था बिगड़ी।

0

विगत दिवस लाड़ली जी के जन्मोत्सव पर मंदिर में प्रसाद वितरण को लेकर हुए विवाद में सेवायत के लड़के ने एसडीएम गोवर्धन के साथ बदसलूकी कर दी। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम सदानंद गुप्ता ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है। मंगलवार को राधा जमोत्सव पर लाड़ली जी महल में वृषभानोत्सव मनाया जा रहा था। दोपहर में मंदिर में सेवायत मधुसूदन गोस्वामी और सत्यनारायण गोस्वामी श्रद्धालुओं को मंदिर के चौक में लगी बैरिकेडिंग के पास ही प्रसाद बांटने लगे। इसी दौरान मंदिर में भीड़ जुटती देख एसडीएम गोवर्धन सदानंद गुप्ता ने सेवायतों से भीड़ एकत्र न करने को कहा। इस पर सेवायत के लड़के ने एसडीएम से अभद्रता कर दी। एसडीएम का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। इस बीच विवाद के कारण करीब 10 मिनट मंदिर बंद रहा जिसे जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी और सेवायतों के हस्तक्षेप के बाद ही खोला जा सका।

Share.

About Author

Comments are closed.