मोहल्ला क्लीनिक से जुड़ी एक फाइल पास कराने के लिए 7 घंटे उप राज्यपाल के पास बैठे रहे आप विधायक

0

आम आदमी पार्टी की महत्वाकांक्षी योजना मोहल्ला क्लीनिक को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल में एक बार फिर ठन गई है। इसी के मद्देनज़र दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आधिकारिक निवास पर बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। बुधवार को मोहल्ला क्लिनिक से जुड़ी फाइलों को पास कराने के लिए आप विधायक करीब 7 घंटे तक उपराज्यपाल कार्यालय में बैठे रहे हालांकि सभी विधायक रात 9 बजे उपराज्यपाल सचिवालय से इस आश्वासन के बाद बाहर आ गए कि एलजी गुरुवार को मोहल्ला क्लीनिक से जुड़ी फाइलों पर बैठक करेंगे। आप विधायकों का कहना है कि गुरुवार को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री , स्वास्थ्य मंत्री और उपराज्यपाल के बीच इस मुद्दे पर बैठक होगी।

Share.

About Author

Comments are closed.