दिल्ली के बाहरी इलाके गाजीपुर स्थित डम्पिंग ग्राउंड में जमा कूड़े का एक बड़ा हिस्सा शुक्रवार को धंस कर रोड पर जा गिरा। दोपहर करीब 3 बजे हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, इस डम्पिंग ग्राउंड के पास पहले एक रोड और फिर एक नहर है। जब कूड़ा भरभरा कर रोड पर गिरा, तब वहां से कुछ कारें और एक स्कूटी भी निकल रही थी। ये सभी कूड़े के चपेट में आ गईं। इनमें से तीन से चार कारें नहर में जा गिरीं। एक स्कूटी सवार लड़की और एक महिला की बॉडी को नहर से निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। बता दें कि इस डम्पिंग ग्राउंड में कचरे की ऊंचाई करीब 50 मीटर तक है, इसलिए इसे कचरे का पहाड़ कहा जाता है।
दिल्ली में कूड़े का पहाड़ धंसा: कई लोग दबे; चार कारें नहर में गिरीं, 2 की मौत
0
Share.