राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वृंदावन में आज से विचार मंथन, सभी पदाधिकारी पहुँचे केशवधाम

0

आरएसएस की समन्वय बैठक के आयोजन हेतु वृन्दावन नगरी सज धज के तैयार हो गयी है। संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुक्रवार से शुरूहोगी। संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा संघ परिवार के 35 आनुषांगिक संगठन पदाधिकारी वृंदावन स्थित केशवधाम में पहुंचे चुके हैं। शुक्रवार से शुरू होने वाली बैठक में चीन से लेकर केरल समेत कई मुख्य मुद्दों पर चर्चा होगी। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि समन्वय बैठक में राजनीतिक व सामाजिक स्थितियों की समीक्षा की जायेगी साथ ही डोकलाम पर चीन के रुख को देखते हुए चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर भी संघ यहां कोई बड़ा निर्णय और रणनीति तैयार कर सकता है। बैठक में बाबा राम रहीम को सजा होने के बाद उत्पन्न हालात पर विचार होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ २ सितम्बर को हेलीकाप्टर द्वारा केशवधाम पहुँचेंगे वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का भी २ सितम्बर को पहुँचने का कार्यक्रम है।

Share.

About Author

Comments are closed.