संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक में आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वृन्दावन आएंगे । केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा का भी आगमन प्रस्तावित है, हालांकि जिला प्रशासन ने उनके कार्यक्रम की अभी पुष्टि नहीं की है । इस संबंध में बताया जा रहा है कि एक ही हेलीकॉफ्टर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री भी वृंदावन स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कई जगह से एंबुलेंस व विशेषज्ञ चिकित्सकों की मांग की है।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम :
10:35 बजे – हेलीपैड पवनहंस पर आगमन10:40 बजे – हेलीपैड से प्रस्थान10:55 बजे – केशवधाम आगमन11:00 बजे – समन्वय बैठक 01:00 बजे – केशवधाम से प्रस्थान 01:15 बजे – हेलीपैड पर आगमन 01:20 बजे – हेलीपैड से प्रस्थान