और पूर्व विधायक उलझ गए मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों से

0

दरअसल हुआ कुछ यूँ कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वृन्दावन आने का कार्यक्रम था। वृंदावन स्थित पवनहंस हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत हेतु कई भाजपा नेताओं का जमावड़ा था जिनमे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री चौ.लक्ष्मीनारायण, भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी तेजवीर सिंह और अन्य भाजपा नेता सीएम योगी आदित्यनाथ के इंतजार में खड़े थे। योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे एक पूर्व विधायक की सीएम के सुरक्षाकर्मियों से झड़प हो गई। दरअसल जब सब नेता मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु आगे बढे तो एक पूर्व विधायक को सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया और उनसे पास मांगने लगे। इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि पास तो किसी भाजपा नेता के पास नहीं है, सभी केवल केसरिया दुपट्टा लिए ही हैं, ऐसा दुपट्टा उनके पास भी है, लेकिन सुरक्षाकर्मी नहीं माने। पूर्व विधायक भी अड़ गए। बात बिगड़ते देख भाजपा नेताओं ने बीच-बचाव कराया। बाद में पूर्व विधायक की भी सीएम से मुलाकात हुई।

Share.

About Author

Comments are closed.