विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों में शुमार मथुरा में उधर आते रहे वी वी आई पी और इधर रेलवे रही यात्री सेवाओं से विमुख

0

तीन लोक से न्यारी मथुरा वैसे तो कान्हा की नगरी के रूप में विश्वविख्यात है। साथ ही साथ प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी मथुरा स्टेशन को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसी क्रम में मथुरा स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियों का उद्घाटन रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने किया था। लेकिन ये सीढ़ियां यात्रियों को सुविधा देने को कम बल्कि बंद ही अधिक दिखाई देती हैं। रेल ओवर ब्रिज का नजारा भी कुछ ऐसा था कि यात्रियों के गुजरने के स्थान पर आवारा सांड बैठा था जिसकी वजह से यात्रियों को निकलने में भी असुविधा हो रही थी साथ ही साथ उसके फैलाये गोबर से आस पास के क्षेत्र में गन्दगी भी हो रही है। ऐसा ही कुछ नजारा आज सुबह ७ बजे भी देखने को मिला। आलम ये है कि अधिकारीयों को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। दीगर है कि इस समय आरएसएस की वृन्दावन में समंव्यय बैठक चल रही है जिसमे पूरे देश से संघ के तमाम अनुषांगिक संगठनो के प्रमुखों के अलावा भाजपा के तमाम कद्दावर नेता मथुरा में मौजूद हैं।

Share.

About Author

Comments are closed.