एनडीए का हुआ विघटन , अलग हुई यह क्षेत्रीय पार्टी।

0

महाराष्ट्र का स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) केंद्र की एनडीए सरकार से बाहर हो गया है। एसएसएस के पास केवल एक सांसद हैं और महाराष्ट्र में उसके एक एमएलसी थे, जिन्हें फिलहाल पार्टी से बाहर कर दिया गया है। एसएसएस ने जिस एमएलसी सदाभाऊ खोत को पार्टी से बाहर किया है वह महाराष्ट्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री हैं। पार्टी के एकमात्र सांसद राजू शेट्टी हतकानांगल संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। शेट्टी ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस से मिलकर अपने पार्टी के एनडीए से बाहर जाने की जानकारी दी। गौरतलब है कि 2014 में बीजेपी की ऐसी पहली सरकार बनी जिसे पूर्ण बहुमत मिला. फिलहाल लोकसभा में बीजेपी के 281 सांसद हैं. एनडीए के कुल सांसदों की संख्या 336 थी जो एसएससी के बाहर आने के बाद 335 रह गई है।

Share.

About Author

Comments are closed.