मोदी सरकार में रक्षा मंत्री बनाई गईं निर्मला सीतारमण की शिक्षा जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) से हुई । उन्होंने कभी लंदन में सेल्स गर्ल का काम भी किया था। उनके पति आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू के कम्युनिकेशन एडवाइजर हैं। मंत्रालय विस्तार में सबसे चौंकाने वाला नाम निर्मला सीतारमण का ही रहा। वे देश की पहली महिला रक्षा मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) बन गई है हालांकि, उनकी चर्चा सिर्फ इसी वजह से नहीं है। उनका प्रमोशन बीजेपी की तमिलनाडु में सीधे एंट्री की कोशिश और पार्टी में उनके बढ़ते कद का संकेत भी है।
निर्मला सीतारमण ने अपनी पढ़ाई जेएनयू से की और दिल्ली में ही सीतारमण की मुलाकात आंध्र प्रदेश के परकल प्रभाकर से हुई। दोनों ने 1986 में शादी कर ली। इसके बाद दोनों ब्रिटेन चले गए। प्रभाकर जब लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीएचडी कर रहे थे तब निर्मला हैबिटेट कंपनी में सेल्स गर्ल की नौकरी करती थीं, लेकिन जल्दी ही वे नौकरी छोड़कर प्राइस वाटरहाउस कूपर्स के साथ सीनियर मैनेजर के तौर पर जुड़ गईं। 1991 में सीतारमण पति के साथ भारत लौट आईं।