पत्नी और सौतेले बेटों के जुल्म ने बनाया कातिल।

0

पत्नी और दो बेटों की बेरहमी से किए गए कत्ल की घटना से पुलिस ने बारह घंटे में पर्दा उठा दिया। दरअसल इन तीनों के जुल्म ने बाबू को कातिल बनने के लिए मजबूर कर दिया। तीनों उसके साथ मारपीट करते थे और समय समय पर अपमानित करते रहते थे । थाना सदर बाजार क्षेत्र में शनिवार की रात को अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव जवां निवासी बाबू ने अपनी पत्नी शशि, सौतेले बेटे जयकिशन और नीरज की बांक से हत्या कर दी थी । पुलिस लाइन में सोमवार को एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि बाबू तीनों की हत्या करके अपने भाई तुलसी प्रकाश के पास दिल्ली के सोनिया बिहार पहुंच गया। उसके भाई ने बाबू के दिल्ली पहुंचने की खबर पुलिस को दी थी। रात को ही पुलिस बाबू को दिल्ली से गिरफ्तार करके मथुरा ले आई। बाबू ने मीडिया के सामने सीना तान कर अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि  जयकिशन शराब पीता था, जबकि उसकी पत्नी शशि गुंडे-बदमाश बुलाकर उसे पिटावाती थी। पुलिस बुलाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवाने की धमकी देती थी।

Share.

About Author

Comments are closed.