विधानसभा में मिला पाउडर नहीं था पीईटीएन, एफएसएल के निदेशक निलंबित

0

आतंकवाद निरोधक दस्ते की ओर से हैदराबाद फोरेंसिक लैब में कराई गई जांच में यह बात सामने आई है कि विधानसभा में मिला पाउडर विस्फोटक पदार्थ पेंटारिथ्राइटोल टेट्रा नाइट्रेट (पीईटीएन) नहीं था। डीजी तकनीकी सेवाएं की ओर से यह रिपोर्ट शासन को भेजने के बाद सोमवार को लखनऊ के फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) के निदेशक डा. श्याम बिहारी उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया। डॉ.उपाध्याय के खिलाफ अपूर्ण, भ्रामक, अप्रमाणिक एवं त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट प्रेषित करने, उच्चाधिकारियों को गुमराह करने, संदिग्ध पदार्थ की एक्सपाइरी किट से जांच कराने सहित कई आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों की जांच सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक हितेश अवस्थी को सौंपी गई है। डॉ. उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है। फिलहाल एनआइए इस प्रकरण की जांच खत्म करने की तैयारी में है।

Share.

About Author

Comments are closed.