अपने पहले ही सफर में अटकी उम्मीदों की मेट्रो , कई यात्री बेहोश

0

लखनऊ: आखिर वर्षों के इंतज़ार के बाद वो दिन आ ही गया जब उम्मीदों के प्रदेश उत्तर प्रदेश का सपना लखनऊ मेट्रो परिचालन हेतु तैयार हुई। लेकिन बुधवार को मेट्रो के पहले सफर में ही यात्रियों को मुसीबत से दो चार होना पड़ा जब मेट्रो का सफर बीच में ही थम गया और वे दो घंटे ट्रेन में फंसे रहे। कुछ लोग बेहोश भी हो गए। बुजुर्ग यात्रियों को बेचैनी होने लगी और कुछ को चक्कर आने लगा। बेहाल यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। गुस्सा को देखते हुए एलएमआरसी ने उन्हें इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला और पैदल दुर्गापुरी स्टेशन भेजा। निर्माता कंपनी के इंजीनियरों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रेन को ठीक कर रवाना किया। पहले फेरे में चारबाग पहुंचने के बाद मेट्रो ट्रेन ट्रांसपोर्टनगर लौट रही थी तभी उसमें खराबी आ गई और मवैया स्पेशल पुल पर रुक गई। एसी और लाइट बंद होने से यात्री परेशान हो उठे। उन्होंने कुछ देर तो इंतजार किया, लेकिन बाद में हंगामा शुरू कर किया। यात्रियों ने टाक बैक सिस्टम से ड्राइवर से बात की तो उसने ट्रेन में खराबी की जानकारी दी। इसके बाद लोगों की बेचैनी और बढ़ गई।

Share.

About Author

Comments are closed.