बरेली भाजपा जिलाध्यक्ष को मथुरा , वृन्दावन , दतिया समेत कई जगह तलाश रही पुलिस

0

बरेली जिलाध्यक्ष रविन्द्र राठौर वृन्दावन में संघ के समन्वय शिविर में भाग लेने आये थे। शिविर में भाग लेने बाद मथुरा जंक्शन से करीब पांच सौ मीटर पहले अपनी गाड़ी से उतरकर चालक को एक चिट्ठी देकर घर वापस भेज दिया था। उनके अचानक चले जाने पर परिजनों ने बरेली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसकी जानकारी होने पर मथुरा पुलिस भी उनकी तलाश में जुट गयी। मथुरा जंक्शन से झेलम एक्सप्रेस में बैठ कर गए भाजपा जिलाध्यक्ष की लोकेशन दतिया में मिलने पर स्वॉट परिजनों के साथ दतिया में तलाश रही है। अभी भी टीम वहीं पर है। वहां कई उनके ठहरने के संभावित स्थलों पर तलाश की जा रही है। एसएसपी स्वप्निल ममगाई के निर्देशन में स्वॉट व सर्विलांस टीम ने मथुरा-वृन्दावन में धार्मिक स्थलों के साथ ही जंक्शन स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज निकलवाये तो पता चला कि वह झेलम एक्सप्रेस से बैठकर दतिया गये। इस पर मथुरा की स्वॉट टीम प्रभारी जिलाध्यक्ष के दो बेटों के साथ दतिया गये। वह दतिया जाते रहते थे,तो पुलिस ने उनके संभावित स्थल धर्मशाला,मंदिर आदि पर तलाश की जा रही है।

Share.

About Author

Comments are closed.