सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में जय गुरुदेव आश्रम पर नोटिस चस्पा

0

यूपीएसआईडीसी की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर तहसील सदर के अधिकारीयों की एक टीम ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग – 2 स्थित जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के लिए नामयोग साधना मंदिर के कार्यालय पर नोटिस चस्पा कर दिया है। मुख्य सचिव, उप्र शासन राजीव कुमार ने जिलाधिकारी अर¨वद मलप्पा बंगारी को जयगुरुदेव ट्रस्ट के विरुद्ध नोटिस देने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। डीएम की ओर से जयगुरुदेव ट्रस्ट के महामंत्री रामकृष्ण यादव के नाम जारी नोटिस में कहा है कि यूपीएसआईडीसी द्वारा सौंपी रिपोर्ट के मुताबिक उसकी 56.22 हे. जमीन पर ट्रस्ट द्वारा विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा जमा रखा है।

Share.

About Author

Comments are closed.