कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की मैक्स क्रूजर बुधवार को हाईवे पर गांव नबादा के समीप पीछे से डंफर से जा टकराई। इस हादसे में चालक समेत आठ छात्र-छात्राएं घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही छात्र-छात्राओं के परिजन घटना स्थल पर आ गए। कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की मैक्स क्रूजर छुट्टी के बाद छात्र-छात्राओं को छोड़ने के लिए हाईवे पर जा रही थी। गांव नबादा के समीप मैक्स क्रूजर आगे चल रहे डंफर से टकरा गई। उस समय गाड़ी में आठ छात्र- छात्राएं बैठे थे। चालक जितेंद्र सिंह गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया। मैक्स के टकराते ही छात्र-छात्रओं में चीख-पुकार मच गई और राहगीर एकत्र हो गए। जैसे ही गुजर रहे राहगीरों को पता चला वे घटना स्थल पर दौड़े चले आए और घायलों को लेकर नजदीकी अस्पताल गए, जबकि एक छात्र की हालत गंभीर है। उसका नयति मेडीसिटी में उपचार चल रहा है।
हाईवे पर कान्हा माखन स्कूल की वैन डंफर से टकराई , चालक समेत आठ छात्र-छात्राएं घायल
0
Share.