मथुरा : गुरुवार को परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने रोडवेज वर्कशॉप और एआरएम कार्यालय का निरीक्षण किया। विभागीय मंत्री जी के आने की खबर के बावजूद पाँच बजे जाने वाले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कार्यालय में गंदगी देख मातहत कर्मचारियों को फटकार लगाई। कार्यालय में उल्टे-सीधे तरीके से रखे दस्तावेजों को देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। टाइप मशीन और कंप्यूटर के बारे में बाबू यह नहीं बता सके कि कब से खराब हैं, इस पर मंत्री ने बाबू की क्लास लगाई। मंत्री ने एआरएम को जर्जर हो रही इमारतों को डैमेज करने के लिए कार्रवाई करने और शौचालयों को भी साफ-सुथरा बनाने कहा। मंत्री जी के साथ विधायक कारिंदा सिंह, पूर्व विधायक श्याम सिंह अहेरिया, राजेश चौधरी, विजय शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
गंदगी देखकर भड़के परिवहन मंत्री, लगाई फटकार।
0
Share.