सरकार के फैसले के खिलाफ शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय में की तालाबंदी

0

मथुरा: सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षा मित्रों के समायोजन को निरस्त करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दस हजार रुपए मानदेय तय किए जाने के फैसले के खिलाफ शिक्षामित्रों ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय में तालाबंदी कर धरना दिया। धरने से कार्यालय का कामकाज पूरे दिन ठप रहा। शुक्रवार को शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय पर सामूहिक गिरफ्तारी देकर जेल भरो आंदोलन की शुरूआत करेंगे। गुरुवार की सुबह बीएसए कार्यालय में एकजुट होने के बाद शिक्षामित्रों ने कार्यालय कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद मुख्य द्वार का नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।  इस दौरान नायब तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा गया है कि दस हजार रुपये मानदेय का प्रस्ताव तत्काल निरस्त कर शिक्षामित्रों के नेताओं के साथ पूर्व में हुई बैठकों के प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाए। धरने में शिक्षा मित्र संघर्ष समिति के संयोजक खेम सिंह चौधरी, दुष्यंत सारस्वत, गिरधारी लाल शर्मा, मुकेश उपाध्याय, पंकज निषाद, राजकुमार चौधरी, रमाकांत, प्रीति, सतीश सैनी, यतेंद्र सिंह, दीपक गुप्ता, ब्रजेश चौधरी, जमील खान, वकील अहमद, शिव कुमार शर्मा, दीप्ति, निशा, राखी गुर्जर, अनीता, शीतल, रेखा, रश्मि सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षा मित्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।

Share.

About Author

Comments are closed.