हाई कोर्ट के आदेश पर सात साल बाद वृन्दावन खादर में चला ध्वस्तीकरण अभियान, भारी फौर्स की मौजूदगी में आठ भवन जमींदोज

0

वृंदावन: सात साल पहले यमुना के डूब क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के दिए गए आदेश का अनुपालन न होने पर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन ने यमुना खादर में बने आठ मकानों को ध्वस्त कर दिया। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अभियान चला तो यहां रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों को काफी मनाया गया, लेकिन जब वे नहीं माने तो लोग सामान घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों के लिए निकल गए।  प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 86 लोगों को नोटिस जारी कर निर्माण ध्वस्त करने की चेतावनी तो दी, लेकिन बाद में कोई कार्रवाई नहीं की गई। एक महीने पहले हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए जिला प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई और 13 सितंबर तक कम से कम 15 भवनों को ध्वस्त कर जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की। हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए गुरुवार को पूर्वान्ह करीब 11 बजे एडीएम वित्त एवं राजस्व र¨वद्र कुमार, एसपी सिटी श्रवण कुमार, नगर मजिस्ट्रेट बसंत लाल, सीओ सदर विजय शंकर मिश्र भारी पुलिस फोर्स के साथ परिक्रमा मार्ग के कालीदह क्षेत्र पहुंचे। पुलिस फोर्स को देख लोगों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। लोग घरों से निकल कर अफसरों के पास पहुंचे और उनके आशियानों को न उजाड़ने के लिए गुहार लगाई लेकिन अफसरों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। कार्रवाई में कालीदह व सूरज घाट पर आठ भवनों को ध्वस्त कर दिया गया।

Share.

About Author

Comments are closed.