आगरा में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की सुरक्षा में भारी लापरवाही , रिवाल्वर के साथ पहुंचा युवक

0

आगरा : आगरा में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के कार्यक्रम में सुरक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। डॉ दिनेश शर्मा किसान ऋण माफी के कार्यक्रम में आगरा आये थे। कार्यक्रम के दौरान एक युवक मय रिवाल्वर दिनेश शर्मा के बेहद करीब पहुंच गया। डॉ. दिनेश शर्मा को जहां पर किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र देना था, ये व्यक्ति उसी मंच के ठीक सामने तक पहुँच गया था । कार्यक्रम का संचालन सुचारू चल रहा था अचानक कुछ लोगों की नजर कार्यक्रम के मीडिया गैलरी की तरफ पड़ी जहां ये युवक कमर में रिवाल्वर लगाये मोबाइल पर बात करता दिख रहा था। इसके बाद जब सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ी तो पुलिस उस युवक को थाने लेकर चली गई। युवक की रिवॉल्वर को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Share.

About Author

Comments are closed.