शिक्षामित्रों ने दिया धरना , सड़क जाम , 344 शिक्षामित्रों ने दी गिरफ्तारी।

0

 मथुरा: प्रदेश सरकार के निर्णय के खिलाफ चल रहे आंदोलन के तीसरे दिन शिक्षामित्रों का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन उग्र हो गया। वहीँ मथुरा में शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क पर धरना दिया और बाद में गिरफ्तारी दी। शिक्षामित्रों  ने बीएसए ऑफिस में तालाबंदी करने के बाद बाहर जाम लगा दिया  और गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। सड़क जाम की स्थिति में शिक्षामित्रों की राहगीरों से झड़प भी हुई।  इसके बाद 344 शिक्षामित्रों ने गिरफ्तारी दी। शाम को निजी मुचलके पर सभी को छोड़ दिया गया।  पुलिस के पास पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था न होने के कारण जो शिक्षामित्र गिरफ्तारी से वंचित रह गए, वे खुद पुलिस लाइन पहुंच गए। पीएसी की बस में चढ़ने के लिए जब एक महिला शिक्षामित्र को जवान ने मना किया तो वह भड़क उठी। मौके की नजाकत को भांपते हुए वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने दखल दे मामला शांत कराया।  संघर्ष समिति के संयोजक खेम चौधरी ने बताया कि यहां 344 शिक्षामित्रों के मुचलके भरे गए।

Share.

About Author

Comments are closed.