तमाम बड़े बड़े वायदों के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग लापरवाह , दर्द से तड़पती रही महिला का नहीं हुआ अल्ट्रासाउंड।

0

मथुरा : उत्तर प्रदेश में परिवर्तन के तमाम वायदों के बावजूद , धरातल पर परिवर्तन नदारद ही दीखता है।  मथुरा के जिला अस्पताल ने सरकारी दावों और व्यवस्थाओं की एक बार फिर पोल खोल दी है । कठौती कुआँ निवासी चांदनी पेट दर्द से पीड़ित थी।  पेट के दर्द से तड़पती हुई वह जिला अस्पताल आई लेकिन जब वह अल्ट्रा साउंड कराने के लिए पहुंची तो विभाग में कोई चिकित्सक नहीं मिला। अल्ट्रासाउंड कराने को इधर से उधर दौड़ती रही लेकिन सरकारी तंत्र पर कोई असर नहीं पड़ा। महिला बिना अल्ट्रासाउंड कराए घर लौट गई। दीगर है कि जिला अस्तपाल में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। वहीं सीएमएस डॉ .वीके गुप्ता ने बताया कि महिला का सोमवार को अल्ट्रासाउंड करा दिया जाएगा।

Share.

About Author

Comments are closed.