मथुरा : विगत १० दिनों से लापता भाजपा के बरेली जिलाध्यक्ष दतिया जिले के नज़दीक रतनगढ़ के किले में देवी मंदिर में अनुष्ठान कर रहे थे। शनिवार को उन्होंने घर पर फ़ोन करके सकुशल होने का सन्देश दिया जिससे पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। जिलाध्यक्ष के पुत्र ने मथुरा पुलिस के एसएसपी को भी मैसेज भेज कर धन्यवाद् ज्ञापित किया। रतनगढ़ पहुंचे परिवार के लोग इंस्पेक्टर प्रेमनगर पंकज वर्मा ने बताया कि रवींद्र सिंह राठौर ने घरवालों को फोन किया था। वह रतनगढ़ किले के देवी मंदिर में हैं। दतिया से एक टीम रतनगढ़ के लिए गई है। दतिया से रतनगढ़ 60 किमी है।परिवार में जश्न का माहौल है और सभी को मिठाई खिलाकर लोगों ने खुशी का इजहार किया।
रतनगढ़ में मिले बरेली के भाजपा जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह राठौर
0
Share.