मथुरा: सरकार के निर्णय से आंदोलित शिक्षामित्र बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री से जब फरियाद करने गए तो उनके उनके तेवर कुछ बदले नज़र आये। स्वतंत्र प्रभार मंत्री अनुपमा जायसवाल ने उनसे दो टूक कह दिया कि उनसे रिकवरी तो नहीं की और अगर अदालत का आदेश रिकवरी का होता तो मज़बूरन सरक़ार को वो भी करना पड़ता। इस पर शिक्षा मित्रों ने चेतावनी दी सरकार में हिम्मत है तो रिकवरी करके दिखाए। मंत्री ने कहा कि सरकार ने शिक्षामित्रों का मानदेय 3500 से दस हजार रुपये कर दिया। इस पर प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने कहा कि आपने चालीस हजार से घटाकर दस हजार कर दिया। उन्होंने मंत्री से कहा कि प्रदेश के शिक्षामित्र ही बर्बाद नहीं हो रहे प्रदेश की बेसिक शिक्षा भी बर्बाद हो रही है।
शिक्षा मित्रों से बोलीं मंत्री , न्यायालय का आदेश रिकवरी का होता तो वो भी करनी पड़ती।
0
Share.