इलाहाबाद : कुछ वर्षों से तथाकथित धर्मगुरुओं द्वारा चारित्रिक हनन के मामलों को संज्ञान में लेते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी कर उनके बहिष्कार का एलान कर दिया गया। इन बाबाओं में आसाराम, गुरमीत राम रहीम और राधे मां का नाम प्रमुख है। साथ ही स्वयंभू शंकराचार्यो का भी बहिष्कार करके उन्हें किसी धार्मिक पर्व पर सरकारी सुविधा व मान्यता न दिए जाने का प्रस्ताव बनाकर केंद्र व प्रदेश सरकार को भेजने पर सहमति बनी। इसके अलावा वर्ष 2019 में प्रयाग में अर्धकुंभ से पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर उसे सरकारी अभिलेखों में दर्ज करने की मांग हुई। फर्जी बाबाओं की सूची में आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम डेरा सच्चा सौदा, ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ऊं नम: शिवाय बाबा, नारायण साईं और राम पाल। सूची में बाद में जोड़े गए नाम: आचार्य कुशमुनि, बृहस्पति गिरि, मलखान गिरि।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में आसाराम, गुरमीत, राधे मां सहित 14 बाबा फर्जी घोषित।
0
Share.