विद्युत खम्बे उखाड़ रही जेसीबी ने काटी भूमिगत गैस पाइप लाइन।

0

मथुरा: मसानी-हाईवे मार्ग स्थित पंचवटी कॉलोनी के नजदीक सड़क किनारे विद्युत विभाग के जर्जर विद्युत पोल को उखाड़ते समय जे सी बी से भूमिगत पीएनजी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पाइप कटते ही गैस हवा में फैलने लगी जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। गैस पाइप लाइन कटने की सूचना सांवरिया गैस के कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही गैस सप्लाई रोक दी गयी। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पाइप लाइन को दुरुस्त कराया गया। बता दें कि सांवरिया गैस द्वारा घरों में घरेलू गैस की सप्लाई दी जा रही है। गैस की यह लाइन छाता से आ रही है जिससे मसानी-हाईवे मार्ग स्थित कॉलोनियों में पीएनजी गैस की सप्लाई दी जा रही है। इसके लिए जमीन से करीब एक-दो मीटर नीेचे एमडीपीई पाइन डाली हुई है।

Share.

About Author

Comments are closed.