लखनऊ : वक्फ व हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा भी विधान परिषद में निर्विरोध चुन लिये गए हैं इसके साथ ही विधान परिषद में भाजपा को दूसरे नंबर की पार्टी का दर्जा मिल गया है। एमएलसी बने मोहसिन रजा को बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ठाकुर जयवीर सिंह के स्थान पर चुना गया है। मोहसिन का कार्यकाल पांच मई, 2018 तक रहेगा। बता दें कि इससे पूर्व भाजपा के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा और परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हैं।
राज्यमंत्री मोहसिन रजा भी बने एमएलसी
0
Share.