गरीबी तेरे तीन नाम ; लुच्चा , गुण्डा , बेईमान

0

आगरा : विगत ६ सितम्बर को हरीपर्वत चौराहे पर सरेराह खिलौने बेचने वाली युवती को दो रसूखदारों द्वारा  गाडी में खीचने के मामले में एक नया मोड़ आया है।  बताया जाता है कि कल दो लक्ज़री गाड़ियों में सवार होकर कुछ लोग युवती से मिलने आये , समझौते के लिए दवाब डाला, पैसे के प्रलोभन से धमकी तक दी लेकिन जब तक  चंद क़दमों की दूरी पर स्थित हरीपर्वत थाने से पुलिस आती तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घटना के बाद से युवती का परिवार दहशत में है और पुलिस सुरक्षा की मांग कर रहा है।  बताते चलें कि इस मामले में युवती का मेडिकल परीक्षण हो चुका है जबकि मजिस्ट्रेटी बयान अभी दर्ज़ नहीं हुए है जिसकी वजह से आरोपियों को समझौते हेतु समय मिल रहा है।

Share.

About Author

Comments are closed.