वर्षों से बंद छाता शुगर मिल जल्द होगी शुरू

0

मथुरा: भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा के अनुसार छाता शुगर मिल बहुत जल्द शुरू करा दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा है कि 15 साल से प्रदेश में अन्य दलों की सरकारों में कई मिल बंद हुई , इन सरकारों ने किसानों को बरबाद करने का काम किया ,भाजपा सरकार में छाता शुगर मिल चालू कराई जाएगी। वह मंगलवार को अग्र वाटिका में आयोजित किसान कल्याण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में जिला प्रभारी रघुराज सिंह, जिलाध्यक्ष तेजवीर सिंह, विधायक कारिंदा सिंह व पूरन प्रकाश, अजय कुमार पोइया, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप गोस्वामी, विनोद अग्रवाल, मुकेश खंडेलवाल, मोर्चा जिलाध्यक्ष महीपाल सिंह, चेतन मलिक, राजवीर सिंह, राजा भोज, संजय प्रधान, भानु प्रताप, निहाल सिंह, चरन सिंह, हरेंद्र सिंह, सुरेश तरकर, धर्मेंद कुमार गुप्ता, संत मुकंद दास, खजान सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Share.

About Author

Comments are closed.